लोहिया वाहिनी द्वारा बाबा साहब के चित्र से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया
सपा के लोग बार बार बाबा साहेब का अपमान करते हैं - ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष
आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेहता पार्क में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में काली पट्टी बांध कर, सपा लोहिया वाहिनी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के चित्र से खिलवाड़ कर सपा मुखिया अखिलेश यादव को बाबा साहेब के बराबर दिखाने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के द्वारा बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के चित्र को आधा काटकर आधा फोटो अखिलेश यादव की लगाकर अखिलेश यादव को बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के बराबर दिखाकर बाबासाहेब को अपमानित करने का घृणित काम किया है। अखिलेश यादव को शर्म नहीं आ रही है वो संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की बराबरी का दर्जा पाना चाहते हैं । इस कृत्य के लिए समाजवादी पार्टी की जितनी निंदा की जाए कम है । इस कृत्य के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सार्वजनिक रूप से पूरे भारत के देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता को अपमानित किया अपने चाचा का अपमान किया। ऐसे लोगों से किसी के सम्मान की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। सपा के गुण्डों ने पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती को गेस्ट हाउस में किस प्रकार अपमानित किया था उस गेस्ट हाउस कांड को पूरे देश की जनता अबतक भूली नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े महत्वपूर्ण पांच स्थानों को पंचतीर्थ बनाकर उन स्थानों को कितना सुंदर तरीके से सजाने का काम किया है। लेकिन बाबा साहेब के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर इसी मेहता पार्क में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाबासाहेब की प्रतिमा की साफ-सफाई कर दीप जलाने का काम कर रहे थे उसी समय रात के अन्धेरे में सपा के लोग बिना कोई काम किए झूठा सुन्दरी करण का शिलापट्ट लगा रहे थे भाजपा के कार्यकर्ताओं के विरोध पर सपा के लोग वह झूठा शिलापट्ट लेकर भाग गये। ये लोग बार बार बाबा साहेब का अपमान करते हैं सपा के एक बड़े नेता ने तो बाबा साहेब को भुमि कब्जा करने वाला कहकर अपमानित किया था । सपा द्वारा बाबासाहेब के अपमान का घृणित काम क्षमा योग्य नहीं है । हम सपा के इस कृत्य की घोर निन्दा करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम पटेल , पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयनाथ सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ,प्रेम प्रकाश राय, पूर्व विधायक राम दर्शन यादव ,विजय सोनकर जोहन सोनकर, नन्हकूराम सरोज, सुक्खूराम भारती, तीजा राम, सौदागर भारती, सचिदानंद सिंह, डा अशोक सिंह, प्रवीण सिंह लक्ष्मण मौर्या, हरेंद्र चौहान दुर्गा प्रसाद अस्थाना , डा श्याम नारायण सिंह , पवन सिंह मुन्ना, विभा बर्नवाल, आनन्द सिंह,राकेश सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता, मृगांक शेखर सिन्हा, दिवाकर सिंह, राजीव शुक्ला विवेक निषाद, अभिनव श्रीवास्तव योगेन्द्र यादव पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment