.

आजमगढ़: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन


पाकिस्तान और आतंकवाद का फूंका पुतला, जम कर की गई नारेबाजी

आजमगढ़ : बुधवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर पहलगाम में आतंकवादियों के हमले का विरोध जताया और मामले में भारत सरकार से कड़ी से कड़ी कड़ी कार्रवाई की मांग की। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवादियों के खात्मे को लेकर सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग की। उसके बाद पाकिस्तान के पुतले को फूंक दिया । जिसमें प्रमुख रूप से प्रांत मंत्री श्री मयंक राय, नगर मंत्री आदित्य गुप्ता , रजत शर्मा , अभिषेक पांडेय  , सागर यादव , निखिल निषाद , रोहित सिंह  एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment