हीटवेव के दृष्टिगत प्रशासन ने जारी किया सभी विद्यालयों के लिए निर्देश
आजमगढ़: शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र० लखनऊ के पत्र दिनांक 11 अप्रैल, 2025 के क्रम में हीटवेव (लू-प्रकोप) से होने वाली क्षतियों के दृष्टिगत समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन एवं विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रिया-कलापों को न किये जाने का निर्देश दिया गया है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी की अनुमति दिनांक 23-04-2025 के क्रम में जनपद के कक्षा 01 से 08 तक संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, सी०बी०एस०ई० बोर्ड, आई०सी०एस०ई० बोर्ड, उ०प्र० बोर्ड, मदरसा बोर्ड एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन दिनांक 24-04-2025 से प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक किया जायेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment