.

आजमगढ़: भाजपा नेताओं ने एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन, डीएम से मिले


युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने एसडीएम सदर पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप

जिलाध्यक्ष ने कहा कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

आजमगढ़: जिले में उस समय सियासी हलचल तेज हो गई जब भाजपा युवा मोर्चा ने सदर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल राय के साथ बीजेपी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किए।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल राय ने अपना शर्ट निकालकर अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि सदर एसडीएम ने न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उन्हें धमकी भी दी। निखिल राय ने बताया कि मैं एसडीएम की कार्य शैली को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लिख दिया था जिस पर इन्होंने व्यक्तिगत रंजिश मानते हुए मेरे खिलाफ मेरे नीबी स्थिति युवा मोर्चा के कार्यालय पर अधिकारियों को भेज कर मेरे ऊपर मानसिक दबाव बना रहे थे। बुधवार को जब मैं एसडीएम सदर से चार अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलने गया। इन्होंने मेरे साथ गए चार लोगों को बाहर कर दिया और मुझे अपने ऑफिस में खड़ा रखा और कहा कि तुम्हारी नेतागिरी 2 मिनट में सही कर दूंगा तुम चिंता मत करो तुम्हें चौराहे पर नंगा दौड़ा दूंगा। तुम्हारा कार्यालय गिरा दूंगा। इसीलिए कुर्ता उतार कर हम लोगों ने डीएम साहब को ज्ञापन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई हो। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन का यह व्यवहार लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि "कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को पार्टी ने गंभीरता से लिया है और इसे हम जिलाधिकारी और कमिश्नर के समक्ष रखेंगे किसी भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अगर कोई अधिकारी दुर्व्यवहार करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment