जयंती मनाने पहुंचे ग्रामीणों में फैला आक्रोश, पुलिस ने कारवाई का आश्वाशन दे कर शांत कराया
आजमगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के लपसीपुर ग्राम सभा, तैय्यबपुर मौजा में स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। सोमवार की सुबह आंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्रामीण जब प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में गुस्सा और दुख की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को शांत कराया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने तत्काल मूर्ति की मरम्मत का आश्वासन दिया है, और मामले को शांत कराया। इस घटना ने आंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और दोषियों की तलाश में छानबीन तेज कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई और मूर्ति की मरम्मत की मांग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment