एसपी सिटी बोले तथ्यों के आधार पर होगी वैधानिक कार्रवाई
आजमगढ़: तहसील सदर में लेखपाल एलवल के पद पर कार्यरत पंकज कुमार ने एक व्यक्ति पर उनकी कार के साइड मिरर तोड़ने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित पंकज कुमार ने नगर कोतवाली में धारा 324 4, 352, 351 बीएनएस के अंतर्गत FIR दर्ज कराई है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्पंवाई की जा रही है। पंकज कुमार, जो ग्राम बासूपार बनकट, तहसील सगड़ी के निवासी हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 09 अप्रैल को दोपहर करीब 1:30 बजे उन्होंने अपनी क्रेटा कार उपजिलाधिकारी (सदर) के आवास के बाहर खड़ी की थी। दोपहर 2:40 बजे जनार्दन सिंह गौतम नामक व्यक्ति अपनी कार से उतरे और पंकज की कार के दोनों साइड मिरर तोड़कर चले गए। पंकज ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखकर इस घटना की पुष्टि की। जब उन्होंने जनार्दन सिंह गौतम से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कथित तौर पर अपशब्द बोले और जान से मारने की धमकी दी। पंकज कुमार ने इस मामले में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने वाहन को नुकसान पहुंचाने और जानमाल की सुरक्षा को खतरे में डालने के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी संलग्न किया गया है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई प्रगति पर है।
Blogger Comment
Facebook Comment