.

आजमगढ़: डा० हैनिमन ने होम्योपैथी के रूप में एक अमृत कलश प्रदान किया है - डा० अशोक सिंह




हमाई व केमिस्ट एण्ड मैन्युफैक्करर्स एसोसिएशन ने होम्योपैथी के अन्वेषक डा० हैनिमन की मनाई जयन्ती

आजमगढ़: होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आजमगढ़ व केमिस्ट एण्ड मैन्युफैक्करर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होम्योपैथी के अन्वेषक डा० क्रिश्चियन फ्रेड्रिक सैमुअल हैनिमन की जयन्ती शहर स्थित होटल मानसरोवर में मनाया गया। जयंती कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा०अशोक सिंह, हमाई अध्यक्ष डा० देवेश दूबे, डॉ. रामाश्रय यादव,चेयरमैन महिला विंग उत्तर प्रदेश डा० नेहा दूबे, सचिव डा0 रणधीर सिंह, रमाकान्त वर्मा, सीताराम पाण्डेय, डा० अभिषेक राय, डा० सी.जी मौर्या ने संयुक्त रूप से डा० हैनिमन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान डा० हैनिमन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० अशोक सिंह ने कहा कि डा० हैनिमन ने होम्योपैथी के रूप में एक अमृत कलश प्रदान किया है,उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। हमाई अध्यक्ष डा० देवेश दूबे ने कहा कि भारत सरकार होम्योपैथी के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना बगैर होम्योपैथी के करना सम्भव ही नहीं है। आज के परिवेश में होम्योपैथी के जरिये करोड़ो लोग लाभान्वित हो रहे हैं। चेयरमैन महिला विंग उप्र डा० नेहा दूबे ने कहा होम्योपैथी असाध्य रोगों का निवारण करने में पूर्ण रूप से सक्षम है,आज हम सभी चिकित्सकों को डॉ. हैनिमन के बताए हुए सिद्धान्तों पर चलकर पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए। संगठन सचिव डॉ. रणधीर सिंह ने कहा कि एलोपैथी दवाएं जहाँ फेल हो रही है, वहां होम्योपैथी दवाएं अच्छा परिणाम दे रही है,चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथी बेहतर विकल्प है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी एवं डॉ. एस.सी .सैनी ने हैनिमन जी के जीवन परिचय पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. भक्तवत्सल, डॉ.नित्यानंद दूबे,डॉ. ए.के.राय, डॉ. नवीन दूबे, डॉ. बी .पाण्डेय,डॉ. अभिषेक राय, डॉ. रणधीर सिंह ,डॉ. एस. के .राय, डॉ. एच. पी.त्यागी,डॉ. मनोज मिश्रा,डॉ. राजकुमार राय, डॉ. चमनलाल,डॉ. गिरीश सिंह,डॉ. प्रभात यादव,डॉ. राजीव आंनद, डॉ. ब्रजेश सिंह, डॉ. नीरज दूबे, डॉ. अजय मौर्या,डॉ. सिद्धान्त, नरेंद्र श्रीवास्तव, सेराज अहमद,राहुल,मनोज पाण्डेय, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सभी आये हुए लोगों का स्वागत अभिनंदन डॉ. नेहा दूबे ने एवं संचालन डॉ. प्रमोद गुप्ता ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment