भाजपा द्वारा सपा पर डॉ अंबेडकर के अपमान के आरोप पर सपा प्रवक्ता ने बोला जवाबी हमला
आजमगढ़: बुधवार को भाजपा जिला आजमगढ़ इकाई द्वारा समाजवादी पार्टी पर बाबा साहब डॉ अंबेडकर के चित्र से छेड़छाड़ का आरोप लगा कर धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर अब समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने अब पलटवार किया है । उन्होंने कहा कि आज समस्त पीडीए समाज एकजुट होकर नारा लगा रहा है "बाबा साहब का मिशन अधूरा अखिलेश यादव जी करेंगे पूरा" इसी नारे से प्रभावित होकर हमारे कार्यकर्ता ने बाबा साहब के फोटो के साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का फोटो लगा दिया जिस पर भाजपा के लोग तमाम तरह के अफ़वाह फैला रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि बाबा साहब आज भी भगवान है और हमेशा भगवान रहेंगे। बाबा साहेब ने हमें जो संवैधानिक अधिकार दिये हैं उसी से हमारे मूल अधिकारों की रक्षा हो पा रही है। अन्यथा भाजपा तो हमेशा से इस देश में मनुस्मृति लागू कर पीडीए के अधिकारों को कुचलना चाहती है। संसद में जब गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब को लेकर अपमानजनक बात कही थी कि "आजकल फैशन हो गया अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर बोलने का" बाबा साहेब के नाम से गृह मंत्री जी के मन में इतनी नफरत? तब ये भाजपाई प्रदर्शन क्यों नहीं किये? तब इनका जमीर क्यों मर गया था ? योगी जी के जाति से ताल्लुक रखने वाले वाले करणी सेना के गुंडे सरकार के शह पर हमारे हमारे दलित सांसद के खून के प्यासे बने हुए हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को लेकर तमाम अपमानजनक बातें कर रहे हैं भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा पीडीए समाज के ऊपर आए दिन अत्याचार और उत्पीड़न किया जा रहा है योगी सरकार द्वारा उनका आरक्षण नौकरियां लूटी जा रही हैं भाजपा के लोगों द्वारा पीडीए समाज का जितना उत्पीड़न किया जायेगा पीडीए समाज उतना ही एकजुट और मजबूत होकर 2027 में योगी सत्ता को उखाड़ के फेंक देगा।
Blogger Comment
Facebook Comment