.

आजमगढ़: अ० भा० क्षत्रिय महासभा ने सपा के राज्यसभा सांसद का फूंका पुतला


सांसद को राज्यसभा से निलंबित करने और पार्टी से बाहर करने की मांग किया

आजमगढ़: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आजमगढ़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, कुँवर हरबंश सिंह के आवाहन पर रामजी लाल सुमन सदस्य राज्यसभा (सपा सांसद) द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा को ग‌द्दार कहने और अभद्र टिप्पणी करने पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया और विक्रम बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत आजमगढ़ एवं उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा उ०प्र० के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे पर आज दिन में रामजी लाल सुमन सपा सांसद राज्यसभा का पुतला फूंका। पुल फूंकने वालों ने सांसद को राज्यसभा से हमेशा के लिए निलंबित करने तथा समाजवादी पार्टी से निष्कासित करने की मॉग किया। कहा, ऐसा न करने पर आन्दोलन पूरे देश मे तेज किया जायेगा। मौके पर पंकज सिंह (शिक्षक नेता), राजेश सिंह भोला
एडवोकेट, भूपेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, रिंकू सिंह, सुमन सिंह, समर सिंह, विपिन सिंह पालीवाल, दीपू सिंह, सूरज सिंह, अंकित सिंह, आशुतोष सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment