.

आजमगढ़: प्रतिभा निकेतन स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित हुआ






शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को मिला मेडल व प्रशस्ति पत्र

अभिभावक बच्चों पर दबाव न डालें बल्कि खेल खेल में समझाएं - रमाकांत वर्मा, प्रबंधक

आजमगढ़: आज दिनांक 25.03.2025 को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा के प्रांगण में कक्षा नर्सरी से 11 तक का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सुल्तान सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी आजमगढ़, राजाराम वर्मा पंचस्थानीय राज निर्वाचन अधिकारी आजमगढ़ एवं सुरेन्द्र सोनकर पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर के उपस्थिति में वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण संयुक्त रूप से अतिथियो के द्वारा किया गया। बच्चों ने सर्व प्रथम गणेश वन्दना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् 100 प्रतिशत उपस्थिति जिन छात्रों की थी उन्हे मेडल, मेमोन्टो व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् बेस्ट विहैवियर का पुरस्कार दिया गया। इस के बाद क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में नर्सरी से मो० सारिक, एलकेजी से मोबसिरा, यूकेजी से सोनाक्षी कन्नौजिया, कक्षा एक से दर्शिता गुप्ता, कक्षा 2 से असरा खातून, कक्षा 3 से अराध्या मौर्या, कक्षा 4 से अभिषेक सोनकर, कक्षा 5 से अनिमेष तिवारी, कक्षा 6 से गुनगुन सेठ कक्षा सात से रिमिशा खान, कक्षा 8 से फरीन बानो कक्षा 9 से यूपी से अभय कुमार एवं सीबीएससी से संजू यादव, कक्षा 11 हिन्दी माध्यम से अनन्या एव अंग्रेजी माध्यम से कृष्णा जायसवाल का अपनी कक्षा प्रथम स्थान रहा एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा नर्सरी से वन्या यादव, एलकेजी से अब्दुल्लाह एवं युववान सिंह, यूकेजी से सिद्धार्थ पाण्डेय, कक्षा एक से सुर्यांश शर्मा व प्रिन्स चौहान कक्षा 2 से अलिसा नाज, कक्षा 3 से अन्या सिंह, कक्षा 4 से हर्ष मौर्या कक्षा 5 से इफा कक्षा 6 अनन्या सोनी, कक्षा 7 प्रेरणा यादव, कक्षा 8 से अनामिका तिवारी, कक्षा 9 यूपी से प्रतिक्षा गुप्ता एवं सीबीएससी से अंशिका सिंह कक्षा 11 एचएम से नन्दिनी यादव एवं अंग्रेजी से जान्हवी साहू। तृतीय स्थान पर कक्षा नर्सरी से रूद्र नरायण पाठक, एलकेजी से सारांश कुमार, यूकेजी से रूद्र बरनवाल एवं सिद्धी मौर्या, कक्षा एक से देवकरन, कक्षा दो से दिव्यांश गुप्ता, कक्षा 3 से सुप्रीत श्रीवास्तव, कक्षा 4 से आयूष यादव, कक्षा 5 से अदिती यादव कक्षा 6 से अदिती राय कक्षा 7 से अफिफा नाज, कक्षा 8 से शगुन यादव कक्षा 9 यूपी से अनमोल तिवारी एवं सीबीएससी से प्रग्या कक्षा 11 हिन्दी से आस्था विश्वकर्मा एवं अंग्रेजी से योगेश कुमार को मुख्य अतिथियो द्वारा अंकपत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया एवं इयर आफ द स्टूडेन्ट के रूप रिमिषा खान कक्षा 7 को घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने सभी छात्र/छात्राओं को शुभाशीष देकर बताया कि जिन लोगो ने जिस तरह से मेहनत की थी उनको उस तरह का परिणाम प्राप्त हुआ है। जिन लोगो का परिणाम अच्छा नही है वे आज से मेहनत करना शुरू कर दे ताकि भविष्य में उनको भी मेडल और गिफ्ट प्राप्त करने का अवसर मिले। विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने सभी अभिभावकों एवं छात्रों का अभिवादन करते हुए कहे की मेहनत करके हम भविष्य में अपना स्थान किसी भी क्षेत्र में बना सकते है। उसके लिए हमें लगना होगा। मै अभिभाकों से कहना चाहता हूँ कि बच्चों को प्रेशर में नही खेल-खेल मे समझाने की कोशिश करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment