.

आजमगढ़: सपा नेताओं ने पैदल मार्च निकाल राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


कहा, भाजपा के नेता धर्म व जाति के नाम पर देश को तोड़ना चाह रहे हैं

करणी सेना के कृत्यों को संविधान विरोधी बता कार्यवाही की मांग किया

आजमगढ़: शनिवार को समाजवादी पार्टी नेताओं ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट भवन आजमगढ़ तक पैदल मार्च करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिलाधिकारिबके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि भा.ज.पा.के नेतागण धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ना चाह रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी, आरक्षण व मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने की साजिश गरीबों को और गरीब बनाने व पूंजीपतियों को और अमीर बनने की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मजहबी धार्मिक जातीय मुद्दों को खड़ा कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समाज में नफरत पैदा करने वाले भाषण देकर देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं।
दिनांक 26 मार्च 2025 को दलित नेता समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर प्रदेश सरकार द्वारा संरक्षित करणी सेना बुलडोजर लेकर हजारों के तादाद में हमला कर मकान, खड़ी गाड़ियों व अन्य सामानों को लाठी, डंडे व अन्य हथियारों से तोड़ दिया उनके परिवार पर हमला किया गया और जातिसूचक अपशब्द कहते हुए अपमानित किया गया पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा ।
इससे प्रतीत होता है की करणी सेना को सरकारी संरक्षण प्राप्त है इस बात को और अधिक बल इस कारण मिल जाता है कि उसे दिन आगरा जिले में योगी भी मौजूद थे इससे स्पष्ट होता है कि योगी जी मनुस्मृति के विधान पर विश्वास करते हैं उनका संविधान में विश्वास नहीं है। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अभिव्यक्ति की आजादी का सबको अधिकार दिया है सांसद ने इतिहास में लिखी बातों को ही उद्घृत किया। मुख्यमंत्री व भाजपा के नेतागण रोजाना धर्म व जाति के नाम पर अपमानित कर रहे हैं समाज में शोषित, पीड़ित,दलित व अक्लियत के लोगों में करणी सेना द्वारा किए जा रहे इस संविधान विरोधी कृत्य से आघात पहुंचा है। जनपद आजमगढ़ समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी व अन्य फ्रंटल संगठनों की मांग है कि ऐसे अपराध करने वालों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको राष्ट्रद्रोह व गैंगस्टर के अंतर्गत कार्यवाही की जाए अन्यथा देश की 90% पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, पूर्व प्रमुख- संदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे यादव देवनाथ साहु, अजीत कुमार राव राजेश यादव, प्रदीप कुमार यादव, रामजीत यादव एडवोकेट, शिवसागर यादव, श्याम देव चौहान, सूरज राजभर,जगदीश प्रसाद, राजेश सरोज, कुणाल मौर्य आशुतोष चौधरी,इंजीनियर लालचंद यादव, कमलेश यादव गायक, आनंद यादव, डॉ.अजय, दरोगा प्रधान,डॉ.अनीता चौधरी, बबीता चौहान, मीनू भारती, गुड्डी देवी, द्रोपदी पांडेय,किरण श्रीवास्तव, राधेश्याम भारती, श्री प्रकाश निगम, सुनीता भारती, रविंद्र कुमार एडवोकेट, हरिश्चंद्र यादव,प्रदीप सहाय, अनिल भारती,अमरनाथ, प्रदीप, नर्सिंग भारती, अनुराग यादव, सियाराम कनौजिया, बाल रूप सरोज, दिनेश, हरिनाथ राम मास्टर, शिव मूरत राजभर, अमरजीत सरोज, वीरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment