हत्या या एक्सीडेंट! पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली के भरौली निवासी अश्वनी कुमार चौहान पुत्र स्व. शाम कुंवर चौहान की बीती रात नरहन खास गांव के सड़क किनारे उसकी बाइक के पास शव मिला है। परिजनों ने युवकं की हत्या की आशंका जताई है वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है । अश्वनी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार देर शाम को अपने दोस्तों के साथ जीयनपुर होटल में खाना खाने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने ही घरवालों को शव मिलने की सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव के पास झाड़ियों में एक लाठी भी बरामद हुई है। घटना से अश्वनी की पत्नी रंभा का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी दो छोटी बेटियां हैं, जिनकी उम्र 6 वर्ष और 2 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि अश्वनी रोजाना की तरह शाम को दोस्तों के साथ खाना खाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसकी हत्या की खबर मिली। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि युवक की हत्या हुई है या एक्सीडेंट इसका पता पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। मृतक पर भी मुकदमें दर्ज थे और वह जेल भी जा चुका था।
Blogger Comment
Facebook Comment