आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता' में जीता कांस्य पदक
महाविद्यालय परिवार ने अभिनव निषाद को सम्मानित किया
आजमगढ़ : गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा, आजमगढ़ के बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अभिनव निषाद ने 'आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता' में ' महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़' का प्रतिनिधित्व करते हुए "कांस्य पदक" (bronze medal) प्राप्त किया। 'सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ' में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 85 विश्वविद्यालय के प्रतियोगियों ने भाग लिया था। अभिनव निषाद के इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। आज महाविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अभिनव निषाद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने अभिनव निषाद को अपना स्नेहाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ. दुष्यंत त्रिपाठी, डॉ. जयराम यादव, डॉ. युवराज सिंह, डॉ.संजय कुमार पटेल, श्री संदीप कुमार, डॉ. उपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, श्री अरुण कुमार यादव , श्री प्रमोद कुमार वर्मा, श्री चन्दन कुमार, श्री अंकित कुमार यादव इत्यादि सम्मानित प्राध्यापक बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Blogger Comment
Facebook Comment