विद्यालय किताबी शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक शिक्षा के प्रति भी समर्पित है - विजय बहादुर सिंह
आजमगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एस.के.डी. इण्टर काॅलेज में रविवार को वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह काफी धूम-धाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों एवं अभिभावकों ने काफी गर्मजोशी से मेधावी छात्र/छात्राओं का हौसला बुलन्द किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसकेडी एजुकेशनल ग्रुप के संस्थापक विजय बहादुर सिंह द्वारा परीक्षाफल एवं मेधावियों को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा। छात्र/छात्राओं की हौसला अफजाई में लोगों की करतल ध्वनि से पूरा वातावरण गुंज रहा था। शैक्षणिक रिकार्ड के साथ-साथ आचरण, उपस्थिति आदि मानक के आधार पर भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि एसकेडी इण्टर काॅलेज में शिक्षा का जो माहौल बना हुआ है उससे प्राचीन गुरूकुल परम्परा को स्मरण किया जा सकता है। विद्यालय किताबी शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक शिक्षा के प्रति भी समर्पित है। यहां छात्रों को एक ओर जहां ऋषि मुनियों की उस परम्परा से अवगत कराया जाता है जो जंगल में कुटी बनाकर रहते हुए भी दूरबीन बनाते थे, वहीं आज की कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाली एआई टेक्नालॉजी से भी इन्हें परिचित कराया जाता है। टापर लिस्ट में कक्षा 11 से सुमित और शान्तनू , कक्षा 9 में अर्चना एवं स्नेहा, 8 से वर्तिका, 7 से साक्षी 6 से सेजल 5 से विशेषता 4 से जीविका 3 से पीहू 2 से सेजल, 1 से प्रियांशू यूकेजी से आयुश, एलकेजी से अर्पित तथा नर्सरी में सिद्धार्थ प्रथम रहे इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री के के शरन, श्रीकान्त सिंह, राजेश, संतोष, अनन्त, दिनेश आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment