बेटी की शादी की तैयारी के लिए बैंक से रूपये निकालने जाते समय हुआ हादसा
आजमगढ़: जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर निवासी 57 वर्षीय हरिप्रसाद प्रजापति शुक्रवार को समय करीब पौने एक बजे मेंहनगर सायकिल से बिटिया की शादी की तैयारी के लिए एक बैंक से रुपये निकालने जा रहे थे, वह कस्बे के वार्ड नं-09 शास्त्री नगर स्थित ईदगाह के समीप जैसे पहुंचे कि पीछे से जा रहे ट्रक के धक्के से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर उपस्थित कस्बेवासियों ने पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक को रोक लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक को हिरासत में लेकर शव का विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दी। घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान शम्भूनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्वजन मौके पर पहुच गए। मृतक के स्वजन सहित पत्नी कस्तूरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक की दूसरी बिटिया की शादी 17 मई को निर्धारित थी, जिसकी तैयारी के लिए मेंहनगर में बैंक से रुपए निकालने जा रहे थे । वह कच्चा बर्तन बनाने का काम करते थे , इनके तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment