.

आजमगढ़: शिबली नेशनल कॉलेज में “लारावेल वेब डेवलपमेंट” पर कार्यशाला आयोजित हुई



सॉफ्टफ्लू टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लखनऊ के सहयोग से हुआ आयोजन

बी.सी.ए. चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के छात्रों ने भाग लिया

आजमगढ़: आज दिनांक 21 मार्च 2025 को शिबली नेशनल कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्राचार्य अफसर अली के निर्देश पर बी.सी.ए. के छात्रों को सॉफ्टवेयर तकनीकी में हो रहे निरंतर बदलावों तथा आधुनिक उपकरणों एवं अनुप्रयोगों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कम्प्यूटर विभाग द्वारा “सॉफ्टफ्लू टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लखनऊ” के सहयोग से “लारावेल वेब डेवलपमेंट” तकनीकी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तकनीकी में हो रहे नवीनतम परिवर्तनों से अवगत कराना तथा वर्तमान में देश एवं विदेश में कंप्यूटर तकनीकी एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की औद्योगिक आवश्यकताओं से परिचित कराना था।
कार्यशाला में “सॉफ्टफ्लू टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लखनऊ” से आए विशेषज्ञ निर्भय सिंह ने बी.सी.ए. के छात्रों को “लारावेल” तकनीकी में कार्य करने के साथ-साथ वेब आधारित सॉफ्टवेयर में सुरक्षा संबंधी कोडिंग के गुर सिखाए। इस कार्यशाला में बी.सी.ए. चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर मोहम्मद सादिक खान सहित विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यशाला का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष श्री अली अब्बास अब्बासी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यशाला के समापन पर विभागाध्यक्ष अली अब्बास अब्बासी ने “सॉफ्टफ्लू टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लखनऊ” की टीम का धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी सूचना प्रौद्योगिकी के बदलते आयामों से संबंधित सेमिनार एवं कार्यशाला आयोजित करने तथा छात्रों की सहभागिता को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment