.

आज़मगढ़: जिला पंचायत की बैठक में बेड़ियां पहन पहुंचे सदस्य पप्पू यादव



अमेरिका द्वारा भारतीयों को हथकड़ी लगा कर वापस भेजने पर जताया विरोध

दुखद है कि प्रधानमंत्री जी तमाशबीन बने हुए हैं - पप्पू कुमार यादव

आजमगढ़: जिले में जिला पंचायत की बैठक शुक्रवार को नेहरू हाल में हुई। इस दौरान सपा के एक जिला पंचायत सदस्य के जंजीर पहनकर बैठक में पहुंचे। उन्हें देखकर अन्य लोग दंग रह गए। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत के नागरिको को मुजरिमों की तरह हथकड़ी लगाकर भारत भेज रहा है। उसी के विरोध में हम जंजीर पहनकर आए, इस मामले में हम सरकार की निंदा करते हैं। हरिहरपुर गांव के जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता पप्पू यादव ने कहा कि आजमगढ़ जनपद संदेश देना चाहता है कि जिस प्रकार अमेरिका ने भारत के नागरिकों को हथकड़ियों में जकड़कर इंडिया भेजा वो पूरी तरह गलत है।प्रधानमंत्री मोदी शर्म करें, बोलते हैं कि 56 इंच सीना है। इसके बाद भी वह तमाशबीन बने हुए हैं। अमेरिका में जाकर ट्रंप से मिले और मुस्कुरा रहे थे वो बड़ा बुरा लगा। देश के नागरिकों को अपराधियों की तरह हथकड़ी लगाकर भेजा गया। इसी के विरोध मेंं हम हथकड़ी पहनकर यहां आए हैं। हमारी मोदी जी से मांग है कि वह इस मामले में कड़ा एक्शन लें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment