डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने फीता काट कर किया लॉन्चिंग
एसयूवी 'सिरोस' की डिजाइन व कई बेहतरीन फ़ीचर्स मौजूद हैं
आजमगढ़: शहीदवारा, चकखैरुल्लाह स्थित 'किआ इंडिया' मोटर्स शोरूम की नई ब्रांड एसयूवी कार 'सिरोस' की धमाकेदार लांचिंग पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह द्वारा रिबन काट कर की गई। नई 'किआ सिरोस' एसयूवी कार के ग्राहकों में तेजी से पॉपुलर हो रही है और 'किआ' के पोर्टफोलियो में अहम योगदान दे रही है। किया इंडिया ने अपनी ब्रांड न्यू एसयूवी 'सिरोस' को 8.99 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस कम्फर्ट एसयूवी का डिज़ाइन अपने अलग अंदाज से लोगों को पसंद आ रहा है, इसके साथ ही फीचर्स कन्वीनियंस, कंफर्ट और पावर के मामले में यह जबरदस्त है। 'किआ सिरोस' की मज़बूत शुरुआत के साथ ही सॉनेट और सेलटोस की लगातार बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 'किआ' के बढ़ते प्रभाव ने कंपनी की ग्रोथ को नई ऊंचाइयों को छू लेने का काम किया है। आने वाले महीने में भी इनोवेशन डिजाइन और कस्टमर सेंट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस के जरिए कंपनी अपने मार्केट पोजीशन को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। एसयूवी 'किआ साइरोस', सब-4 मीटर शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ़, डुअल-टोन इंटीरियर थीम है एसयूवी के डिजाइन व कई बेहतरीन फ़ीचर्स मिलेंगे। 'सिरोस' लॉन्चिंग के अवसर पर कंपनी के एस. एम. अश्वनी श्रीवास्तव, डायरेक्टर हाजी इसरार , हाजी अनीस जी, एमडी मोहम्मद हाशिम इसरार,सी.ई.ओ. मो. नज़मुद्दीन, सचिन सिंह, संतोष यादव सहित उपस्थित ग्राहकों ने कार्यक्रम को यादगार बनाया और 'सिरोस' एसयूवी कार की खूबियां को साझा करते हुए प्रशंसा की।
Blogger Comment
Facebook Comment