.

आजमगढ़: 4 थाना क्षेत्र में 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा, 2 शातिर गिरफ्तार


कंधरापुर पुलिस को मिली कामयाबी,दो फरार की तलाश

चोरी के सामान,18 हजार नकदी, अवैध असलहा बरामद

आज़मगढ़: जिले के कंधरापुर थाने की पुलिस ने 4 थाना क्षेत्रों में हुई 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर गैंग लोगों के घरों तथा दुकानों को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से एक लाख मूल्य के चोरी के सामान व 18 हजार नकदी तथा तमंचा, कारतूस भी बरामद किया गया है। आजमगढ़ जिले में लगातार चोरी की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती को लेकर जिले के कंधरापुर थाने की पुलिस क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं का अनावरण तथा रोकथाम हेतु भंवरनाथ चौराहे पर मौजूद रहे तभी सूचना मिली कि भोर्रा मकबुलपुर छोटा बाग मजार के पास कुछ चोर, चोरी के सामान लिये हैं तथा चोरी किये गये सीसीटीवी के इलेक्ट्निक सामानों को पकड़े जाने के डर से जला रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस जहां मजार के पास बाग में दो व्यक्ति सामान जल रहे को घेरकर पकड़ लिया, जबकि दो मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक यादव उर्फ निखिल और सूरज पासवान निवासीगण खोजापुर माधोपट्टी थाना कन्धरापुर का बताया। वहीं फरार आरोपियों में शैलेश यादव और हरिकेश यादव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों के कब्जे से चोरी के आभूषण, आडियों मैक्स मशीन, एलसीडी माँनिटर, डीवीआर अर्धजला, वायरलेस माइक, अधजला डीवीआर का चार्जर, दरवाजे की कुण्डी, प्लक लिंक, समरसेबल, 40 किलो गेहू, 60 किलो चावल समेत करीब एक लाख रुपये का सामान तथा 18 हजार रूपया नकदी, तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है। एसपी ने बताया कि जिले के 4 थाने के 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दो फरार आरोपियों पर इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment