पुरस्कार वितरण के साथ हुआ ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष क्रिकटे प्रतियोगिता का समापन
आजमगढ़: खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 से 11 फरवरी, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा0 मनीष त्रिपाठी, संस्थापक वी0एस0एस0 हास्पिटल, आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमति स्मिता त्रिपाठी, जनरल मैनेजर एचडीएफसी बैंक द्वारा खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। स्वागत् के क्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। फाइनल मैच देवरिया छात्रावास बनाम आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें आजमगढ़ ने देवरिया छात्रावास को 22 रनों से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। देवरिया छात्रावास ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आजमगढ़ ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 144 रनों का लक्ष्य दिया। आजमगढ़ की तरफ से बल्लेबाजी में दीपक सिंह ने 31 रन एवं अजीत यादव ने 35 रन व सौरभ कुमार ने 31 रनों का योगदान दिया। देवरिया छात्रावास की तरफ से गेंदबाजी में अंचित पटेल ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 02 विकेट तथा आकाश गुप्ता ने 30 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया। देवरिया छात्रावास टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरों में 121 रनों पर आलआउट हो गई। देवरिया छात्रावास की तरफ से बल्लेबाजी में प्रांजल रावत ने 20 रन आकाश गुप्ता ने 20 रन तथा अनूप यादव 27 रनों का योगदान दिया। आजमगढ़ की तरफ से गेंदबाजी में अखण्ड प्रताप सिंह ने 4 ओवरों में मात्र 10 रन देकर 02 विकेट एवं अजीत यादव 4 ओवरों में 38 रन देकर 02 विकेट व सौरभ कुमार ने 16 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच- अजीत यादव रहे। अजीत यादव को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी व सौरभ कुमार आजमगढ़ को सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन- और आकाश गुप्ता देवरिया छात्रावास को सर्वश्रेष्ठ बॉलर का पुरस्कार मिला। आज के फाइनल मैच के अम्पायर रानू सिंह व राज बहादुर यादव रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जयप्रकाश यादव उप क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़, डा० सी0के0 त्यागी, अध्यक्ष एवं श्री के0एम0 श्रीवास्वत सचिव हैण्डबाल संघ आजमगढ़, जयप्रकाश सिंह सचिव क्रिकेट सोसाइटी आफ आजमगढ़, मंगल प्रसाद सविच जिम्नास्टिक्स संघ, नवल कुमार सचिव बास्केटबाल संघ, डा0 शारिक चिकित्सा विभाग, लव यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी, मुकेश यादव, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी, प्रमोद गुप्ता, भूपेन्द्र शर्मा, अनिल तिवारी, देवव्रत श्रीवास्तव- आजमगढ़ लाइव, डा0 युगान्त उपाध्याय, अखिलेश यादव, माया प्रसाद राय, भूपेन्द्र वीर सिंह, मो0 इरफान, मिथिलेश यादव, अरविन्द कन्नौजिया, गोविन्द यादव, लालचन्द चौहान, अबु सैफ आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment