.

आजमगढ़: वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ




एसपी ने नर्सिंग व पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई

किसी भी अस्पताल की बैक बोन होता है नर्सिंग स्टाफ - हेमराज मीना

आजमगढ़: वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस लक्षीरामपुर में नर्सिंग के 2024-2025 बैच के छात्र -छात्राओं के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना , विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन और अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा व ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म की शुरुवात की। पुलिस अधीक्षक ने नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के मन को मोह लिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि किसी भी मरीज के लिए सबसे अहम् भूमिका नर्स की होती है क्योंकि डॉक्टर तो मरीज को देखकर चले जाते है लेकिन नर्स उनकी सेवा में लगी रहती है। यानी नर्सिंग स्टाफ़ अस्पताल के बैक बोन के रूप में अपना कार्य करती हैं। वही, डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने कहा कि नर्सिंग के नए बच्चे आते है उनको प्रतिज्ञा दिलाई जाती है कि हम अपने मरीजों की सेवा करेंगे कोई भी किसी के साथ कोई मतभेद न रखे क्योंकि नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका होती है। यह लोग 24 घंटे मरीजों की सेवा में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर बच्चो के अंदर दोगुना उत्साह था और बच्चे इसकी तैयारी काफी समय से कर रहे थे। वही निर्देशक आलोक जायसवाल और ऋतिक जायसवाल ने आये हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment