.

आजमगढ़: मुगल, ब्रिटिश काल से ही खटिक रहे है सनातनी : राज्यमंत्री दिनेश खटिक


राज्यमंत्री ने अखिल भारतीय खटीक समाज के सम्मेलन के आयोजक पंकज मोहन की प्रशंसा की

राज्यमंत्री ने खटीक धर्मशाला निर्माण कराने का किया वादा

आजमगढ़: अखिल भारतीय खटीक समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन नगर स्थित हरिऔध कला केंद्र के सभागार में शनिवार को किया गया। समारोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री, जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश खटिक का जोरदार स्वागत आयोजक अखिल भारतीय खटिक समाज के राष्ट्रीय महासचिव पंकज मोहन सोनकर ने मार्ल्यापण कर अंगवस्त्रम्, स्मृतिचिन्ह देकर किया। समारोह का विधिवत शुभारंभ अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
अपने स्वागत से अभिभूत ने राज्यमंत्री, जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश खटिक ने कहाकि समाज को एकजुट करने के लिए जो प्रयास पंकज मोहन सोनकर द्वारा किया गया है, वह सराहनीय है। इन्होंने एक विचाराधारा को एक समाज को एकजुट करने का काम किया हैं इससे खटीक समाज के विकास को बल मिलेगा, यह आयोजन काबिलेतारिफ हैं। इसके अलावा राज्य मंत्री ने कहाकि मुगल काल हो या ब्रिटिश काल शुरू से ही खटीक समाज सनातनी रहा है और आज भाजपा के साथ खड़ा रहा हैं। खटीक समाज के उत्थान के लिए योगी सरकार सदैव हर रूप में खड़ी रही हैं और आगे भी खड़ी रहेगी। मंत्री श्री खटिक ने समाज के लोगों को शिक्षा-दीक्षा पर जोर देने की बात कहीं इसके अलावा उन्होंने आजमगढ़ में खटिक धर्मशाला के निर्माण कराने का भी वादा किया। विधायक कानपुर बिल्हौड़ मोहित सोनकर राहुल अपने शहीद पिता को याद करके भावुक हुए।
समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष कौशाम्बी श्रीमती कल्पना सोनकर, विधायक मछलीशहर रागिनी सोनकर, राजस्थान के विस चाकसू के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, पूर्व विधायक कैलाश नाथ सोनकर आदि ने भी संबोधित किया। आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए लालगंज विस से पूर्व प्रत्याशी व समारोह आयोजक, राष्ट्रीय महासचिव पंकज मोहन सोनकर ने कहाकि खटीक समाज को सामाजिक व राजनीतिक रूप से अग्रणीय पंक्ति में खड़ा करना मेरे जीवन का लक्ष्य है। इसी समाज में जन्मा हुं और इसी समाज के उत्थान के लिए ही आखिरी सांस लूंगा। खटीक समाज अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा दें अगर किसी को भी कुछ भी आवश्यकता है तो संगठन उसके साथ 24 घंटे खड़ा रहेगा। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि खटीक वर्ग राजनीति में भागीदारी करना शुरू करें तभी खटीक समाज को असली सम्मान मिलेगा, इसके लिए शिक्षित होकर अपने हक-हकूक की लड़ाई लड़ना होगा, जिसकी शुरूआत मैंने कर रखी है मेरा साथ दीजिए और समाज को नई दिशा देने में हमारे साथ एक-एक कदम आगे बढ़कर देश को आगे ले जाने में मदद कीजिए।
अभिनन्दन समारोह में खटीक समाज को गौरवान्वित करने वाले जन प्रतिनिधियों प्रधान हरिश्चद्र सोनकर, बहादुर सोनकर, अवधेश सोनकर अधिकारियों इस्पेक्टर लवकुश सोनकर, सेवानिवृत्त अधिकारी मदन राम सोनकर, राम सेवक, यशवंत सोनकर पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहन सोनकर, रूदल सोनकर, जितेंद्र सोनकर चिकित्सक डा अखिलेश सोनकर, विक्रम, डा श्रेया व बहुत से मेधावी छात्रों .को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल हुए हरिश्चन्द्र सोनकर जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष बहादुर सोनकर, गोरखपुर के जिलाध्यक्ष मिथिलेश, जिलाध्यक्ष बस्ती आशीष सोनकर, नगर अध्यक्ष बस्ती राजेश सेनकर आदि का शपथ ग्रहण हुआ। अध्यक्षता अशोक सोनकर व संचालन बृजेश सोनकर ने किया। सम्मारोह में नितिन सोनकर, चन्दन, निथिश, राजेन्द्र सोनकर सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment