.

आजमगढ़ : महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर किया जिले के नौजवान का वीडियो



युवक की 07 सीटर सोलर बाइक दिखा बोले टेस्ला को फिर से सोचना होगा !

आजमगढ़ : अपने कई सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिन पूर्व महानायक अमिताभ बच्चन की पोस्ट ने जिले के एक युवा को स्टार बना दिया। जी हाँ,बिग बी की पोस्ट आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा फखरुद्दीनपुर गांव के असहद अब्दुल्ला की सेवन सीटर सोलर बाइक से जुड़ी हुई है, जो पहले 2022 में चर्चा में आई थी जब आनन्द महिंद्रा ने उस ई- वाहन की चर्चा अपने x id पर किया था । लेकिन अब असहद अब्दुल्ला ने उस 07 सीटर बाइक को सोलर पावर से चलने वाला बना दिया। वीडियो को पोस्ट करते हुए सदी के महा नायक ने लिखा है कि शेयरिंग जस्ट ए फन एलिमेन्ट ए फ्रेण्ड सेंट । उनकी पोस्ट ने असहद अब्दुल्ला के साथ ही साथ जनपद को भी सुर्ख़ियों में ला दिया है। उनकी पोस्ट पर ढेरों कमेंट आए हैं जिनमें लोगों ने कहा कि अब गए एलन मस्क एण्ड टेस्ला। एक फालोवर का कमेण्ट था कि पूछना ये था कि इस पर भी हेलमेट पहनना पड़ेगा क्या । तो नीतराम जैन ने लिखा कि ये टैलेण्ट अपने देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। वहीं तमाम लोगों ने अब्दुल्ला के टैलेण्ट,आविष्कार व सोच की सराहना करते हुए लिखा कि व्हाट ऐन आइडिया सर जी । वहीं अमेजिंग, बाऊ, नाईस कहने वालों की तादाद काफी लम्बी है। कोई इसे मेक इन इण्डिया की नजर से तो कोई बेहतरीन जुगाड़ के रूप में देखता नज़र आया। कहना ना होगा कि तीन साल पुराना जनपद के छात्र का यह आविष्कार एक बार फिर जहाँ सुखियों में है तो वही जनपद भी अभी आपने जो वीडियो देखा उसे ही शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि टेस्ला डिसाइडेड नॉट टू कम टू इंडिया आफ्टर सीइंग दिस। इससे तीन साल पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी अब्दुल्ला के इस आविष्कार की सराहना कर चुके हैं । पूछे जाने पर जिले के युवा अन्वेषक अब्दुल्ला ने कहा कि उनका टेस्ला से कोई कंपटीशन नहीं है वह तो अपने माडल को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।अमिताभ बच्चन द्वारा पोस्ट शेयर किए जाने को उन्होंने फक्र की बात बताते हुए कहा कि उनकी पोस्ट से उन्हें मोटिवेशन मिला है ।
आपको बता दें कि असहद अब्दुल्ला ने आईटीआई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2022 में उन्होंने सिक्स सीटर इलेक्ट्रिक बाइक बनाई थी जो 10 रुपए में 160 किलोमीटर का सफर तय करती थी । इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस बाइक की चर्चा पूरे देश में हुई थी। असहद अब्दुल्ला अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की गई पोस्ट के बाद एक बार फिर से चर्चा में है। असहद को आविष्कारों का शौक बचपन से था इसके पहले वह केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुके हैं साथ ही छोटे-मोटे खिलौने से लेकर कई उपयोगी सामान बना चुके हैं। नए-नए अविष्कार के लिए उनके पास लैपटॉप से लेकर तमाम उपकरण हैं जिससे वह लगातार रिसर्च करते रहते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment