महाकुंभ में 66 करोड़ को स्नान करवा कर उन्हें उनके घर पहुंचा देना तारीफ के काबिल - पंचायती राज मंत्री
आज़मगढ़: स्थित निरीक्षण भवन में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पहुंच कर अधिकारियों व पदाधिकारी संग समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए सपा पर तंज कसते हुए कहा कि कुंभ के सफल आयोजन पर देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। दोनों लोगों के कुशल नेतृत्व में सूझबूझ व तैयारी के साथ सकुशल कुंभ को सफल कराना, पूरी दुनिया में इतना बड़ा कार्य पहली बार हुआ है की 66 करोड़ लोगों को स्नान करा देना और उनको सुरक्षित अपने घर पहुंचा देना, यह भूमिका निभाना कोई खिलवाड़ नहीं। विपक्ष इस पर भी सवाल उठाता है, विपक्ष का काम ही वही है, विपक्ष कुछ सही बात भी कर लिया करें की पुलिस के लोगों ने जिस बहादुरी के साथ लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए सकुशल कुंभ को सफल कराया और कहीं भी हथियार नहीं चलाए, 66 करोड़ को स्नान करवा कर उनके घर पहुंचा दिया इसकी तो तारीफ करनी ही चाहिए। सवाल उठाना विपक्ष का कार्य ही है, अगर अर्थशास्त्री होते तो यह बात नहीं करते। आज अयोध्या बनारस व प्रयागराज को ले लीजिए यहां भारी संख्या में लोगों को रोजगार मिला जिसमें सरकार को भी फायदा हुआ । सभी वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ मिला, विपक्ष को इस पर ध्यान नहीं है। सपा के रावण वाले बयान पर तंज करते हुए कहा कि रावण को क्यों बदनाम कर रहे हैं वह अपने अंदर देखें, मानव के भेष में भी मानव का हक लूट रहे है। 27 प्रतिशत आरक्षण किसी को दिए क्या,, यह खुद लुटेरे हैं अति पिछड़ों का हक लूट 12% वोट मुसलमान का लेकर उन्हें झुनझुना पकड़ा दिए । वोट के लिए बोलते हैं कि आ जाओ जब वोट अति पिछड़ों का ले लेते हैं फिर सरकार बनाकर गाना सुनाते हैं कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। सफाई कर्मियों के 1 लाख 8 हज़ार सेवा नियमावली, प्रमोशन पर बोले की इसके लिए आयोग से पांच सदस्यीय टीम गठित हुई है एक माह में रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। संजय निषाद पर लगे आरोप के सवाल पर कहा कि संजय निषाद बड़े भाई हैं नेता आदमी है उन पर क्या कहा जाए। इतिहास गवाह है कि हमेशा फलदार वृक्ष पर ही लोग पत्थर मारते हैं उसी से उम्मीद करते हैं । जो सूखे हुए लोग हैं उन्हें कोई काम नहीं यही केवल पत्थर मारते हैं। यह वह समाजवादी पार्टी है जिसने पिछड़ों के नाम पर पिछड़ों का वोट लिया, मुसलमान व सामान्य वर्ग का वोट लिए पर किसी भी जाति को कुछ नहीं दिया । खुलेआम जो काम इन्होंने किया है की 86 में 56 एसडीएम को बनाया, तब तो कोई अन्य जाति नहीं दिखाई दी। पीडीए के नाम पर काम क्या कर रहे हैं विधानसभा के अंदर जब प्रतिपक्ष का नेता बनेंगे तो पीडीए नहीं याद आएगी। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के दसों विधानसभा को तैयार कर रहे हैं सभी विधानसभा के कार्यों की समीक्षा हम करते रहते हैं । 2027 में 10 सीटों पर यहां तैयारी कर रहे हैं जो अहंकार और घमंड है लोगों को गुमराह कर वोट लेने का उनका हिस्सा कौन देगा। पीडीए का नारा देने वाले से पूछता हूं कि 27 प्रतिशत आरक्षण सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट तैयार है। सपा के जुबान पर नहीं आ रहा है कि 27% आरक्षण बताकर सबको उनका हक दिया जाए। इस मौके पर अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment