.

आजमगढ़: उद्योग बंधु बैठक में बैंकों में आवेदन लंबित होने पर डीएम हुए नाराज


सभी बैंक लम्बित ऋण आवेदनों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें - नवनीत सिंह चहल

आजमगढ़ : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, स्वः रोजगार बन्धु, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत जो भी आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित हैं, उसे जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने बैंक आफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया में सबसे ज्यादा लम्बित आवेदन होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया एवं निर्देशित किया कि संबंधित बैंक उपायुक्त उद्योग से समन्वय स्थापित कर अगली बैठक से पहले स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समस्त बैंक अपने ब्रांचों में लम्बित ऋण आवेदनों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें, जिससे आम जन भी प्रेरित होकर ऋण हेतु आवेदन कर सकें।
जिलाधिकारी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. की विभागवार समीक्षा की गयी और निर्देश दिया कि समस्त संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सभी इन्वेस्टर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें, ताकि अधिक से अधिक संख्या में परियोजनायें संचालित हो सकें। उन्होने समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित समस्त आवेदनों को बेयाण्ड समय होने से पहले ही निस्तारित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें। उन्होने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये।
उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार के पोर्टल से दर्जी, राजमिस्त्री एवं बढ़ई ट्रेड का आवेदन पत्र हट जाने के कारण दिनांक 22 फरवरी 2025 तक उपरोक्त योजना में कुल 7196 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गत वर्ष के लक्ष्य 1800 के सापेक्ष 1479 का चयन कर तृतीय स्तर पर प्रेषित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में द्वितीय स्तर पर लम्बित 2373 आवेदन पत्रों को सत्यापन हेतु समस्त ब्लाकों को प्रेषित कर दिया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर प्रेषित किये गये आवेदनों को निर्धारित समय मे निस्तारित करायें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, जिला नगरीय विकास अभिकरण, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, रोजगार मेला आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम, डीसी एनआरएलम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एसीएमओ डॉ0 आलेन्द्र, सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं व्यापारी/उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment