एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के विरोध में लगातार चौथे दिन न्यायिक कार्य बंद रखा
आजमगढ़: एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के विरोध मे दीवानी कचहरी के अधिवक्ता सोमवार को लगातार चौथे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में गिरिजाघर चौराहे पर पहुंचे। चौराहे पर अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एमेंडमेंट बिल की प्रतियां जलाई तथा केंद्रीय कानून मंत्री का पुतला भी फूंका । इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने तथा संचालन संघ के मंत्री नीरज द्विवेदी ने किया। बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के प्रस्तावों को अधिवक्ता हितों के प्रतिकूल बताया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव करते हुए जुलूस निकाला। पुतला दहन में अध्यक्ष वीरेंद्र यादव मंत्री नीरज द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव, प्रभाकर सिंह,पूर्व मंत्री अनिल कुमार सिंह ,वीरेंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, अरुणेंद्र सिंह,आशीष राय,रविंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, विनोद यादव,नायब यादव आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment