जेवरात, कंप्यूटर टेबलेट और 26000 से अधिक रुपए नगद बरामद
दो थाना क्षेत्रों में चोरी की सात घटनाओं का हुआ राजफाश
आजमगढ़: जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, कंप्यूटर टेबलेट और 26000 से अधिक रुपए नगद भी बरामद किया गया है। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद इन आरोपियों की तलाश की जा रही थी इसी क्रम में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता मंजू सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा कंप्यूटर प्रिंटर और सामान की चोरी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब मामले की विवेचना शुरू की तो इस चोरी की घटना में कई आरोपियों के नाम सामने है। इसके बाद पॉलिसी इन आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी क्रम में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार तीनों अभियुक्त सूरज रविशंकर और बृजेश ने बताया कि हम लोग घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे उसके बाद जो भी आभूषण मिलते थे उन्हें सुनारों के यहां बेंच देते थे और जो भी पैसा मिला करता था उसे आपस में बांट लिया करते थे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में यह भी जानकारी जुटाई जा रही कि कौन-कौन लोग हैं जो इन चोरों के समान को खरीदते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज पर गैंगस्टर सहित 19 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि सोनू वर्मा पर नौ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बृजेश कुमार पटेल पर 7 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह आरोपी आजमगढ़,मऊ, बलिया में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
Blogger Comment
Facebook Comment