.

आजमगढ़: मदरसा शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का आरोप,रिपोर्ट दर्ज


जहानागंज थाना क्षेत्र के एक मदरसे का मामला,पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़: जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मदरसे में कक्षा 7 में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा के साथ मौलवी टीचर द्वारा छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप लगाया गया है कि मौलवी हाफिज साकिब एक कमरे में उसके साथ दो अन्य लड़कियों को किसी सामान के लिए कमरे में लेकर गये, जहां मुझे रोककर दोनों लड़कियों को सामान देकर कमरे से बाहर भेज दिया । उसके बाद वह कमरे का दरवाजा बंद कर दिये और हाथ पड़कर मुझे दरवाजे पर लड़ा दिया। विरोध करने पर उस बंद कमरे में टीचर हाफ़ीज साकिब ने उसके कपड़े पकड़ते हुए खींचकर फाड़ दिये, जब वह चिल्लाई, तो वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। इसके बाद वह घर पहुंची और इस पूरी घटना की आपबीती अपनी मां को बताई तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई। पीड़िता व उसकी मां जब इस मामले को लेकर शिकायत करने थाने पर पहुंचे, जहां पीड़िता की मां का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तार करने के बजाय थाने की पुलिस 50 हजार तथा एक लाख रुपये लेकर सुलह-समझौते करने का दबाव बनाया। जबकि वह आरोपी पर कार्रवाई कराना चाहती है।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना जहानगंज क्षेत्र के अंतर्गत मदरसे में एक छात्रा पढ़ने गई थी, जहां एक टीचर द्वारा उसके साथ छेड़खानी के मामले में संबंधित थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमें में नामजद हाफिज साकिब की गिरफ्तारी करने तथा अन्य साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment