आजमगढ़: जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में हत्या के गवाह रामदुलार यादव की गोली मारकर हत्या के बाद सड़क दुर्घटना का रूप देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों में अनिल यादव, विलास यादव, कमलेश यादव और नितेश यादव प्रमुख थे। इन सभी आरोपियों पर 18 जुलाई 2023 को जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25- 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जो बाद में बढ़कर 50,000 हो गया। हाल ही में कमलेश यादव पर वाराणसी एडीजी ने इनाम बढ़ा कर ₹100000 कर दिया था। आजमगढ़ जिले की पुलिस और एसटीएफ लगातार फरार आरोपी कमलेश यादव की तलाश कर रही थी। पर कमलेश यादव ना तो आजमगढ़ पुलिस की पकड़ में आया और ना ही उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की पकड़ में आया। इसी बीच कल एक लाख के इनामी कमलेश यादव ने आजमगढ़ न्यायालय में सरेंडर कर दिया। जिले में एक लाख के इनामी ने भले ही सरेंडर कर दिया पर इस मामले की जानकारी ना तो पुलिस को हो पाई और ना ही जिले की सुरक्षा एजेंसियों को।
Blogger Comment
Facebook Comment