विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डा० रजनी तिवारी के निर्देशन में होगा संचालन
महिलाओं की आंतरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का अत्याधुनिक मशीनों से होगा सफल उपचार
आजमगढ़: रविवार को शहर ले लच्छीरामपुर स्थित विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एस्थेटिक एंड कॉस्मेटिक गयनेकोलॉजी इकाई का शुभारंभ किया गया। इकाई का उद्घाटन वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा० आर बी त्रिपाठी व डा० मनीष त्रिपाठी ने फीता व केक काट कर किया। इस अवसर पर यूनिट की डायरेक्टर स्त्री, प्रसूति एवं बाँझपन रोग विशेषज्ञ डा० रहनी तिवारी ने मीडिया को विस्तार पूर्वक संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक चिकित्सीय सेवाओं के बारे में बतलाया। उन्होंने कहा कि आसपास के जनपदों में देखें तो यह पहला कॉस्मेटिक गायनी सेंटर है। यहां पर महिलाओं की अंदरूनी समस्याओं का अत्याधुनिक मशीनों से लेजर विधि द्वारा उपचार किया जाएगा। बताया कि आमतौर पर प्रसव के बाद या रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में कई आंतरिक समस्याएं हो जाती है जिनका इस केंद्र में सफल उपचार संभव है जिससे महिलाएं पहले जैसा ही स्वास्थ्य और स्वरूप हासिल कर सकती है। लेजर तकनीक से अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि यहां उपचार का खर्च मेट्रो शहरों के केंद्रों की तुलना में काफी कम है। शुभारंभ के उपरांत ऑब्स एंड गायनी सोसायटी ऑफ आजमगढ़ की कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें विशेष अतिथि डॉ० पूनम मिश्रा (चीफ फैकल्टी), डॉ० सीमा पाण्डेय (अध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति सोसाइटी आजमगढ़) डॉ० अर्चना मैसी (सचिव स्त्री एवं प्रसूति सोसाइटी आजमगढ़) ने प्रतिभाग किया। डॉ० स्वास्ति सिंह और डॉ० विपिन सिंह यादव ने आए हुए विशिष्ट जनों का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान डॉ० श्रेष्ठा अग्रवाल, डॉ० मधुलिका त्यागी, डॉ० शिप्रा सिंह, डॉ० शिखा सिंह, डॉ० वंदना राय, डॉ० दीपिका बरनवाल डॉ रीतू जायसवाल, डॉ० विभा त्रिपाठी, डॉ० नूर बानो, डॉ० प्रियंका यादव, डॉ० शुभांगी पटेल, डॉ० नेहा मिश्रा, डॉ० नाजमा एफ आलम, डॉ० नेहा श्रीवास्तव, डॉ० सना फातिमा, डॉ० सुषमा गुप्ता, डॉ० ज़ीनत, डॉ० ममता, डॉ० नाइमा आफरीन। डॉ० नशीद जफर, डॉ० एल० मणि, डॉ० मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment