.

आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल के नव प्रोन्नत चकबंदी कर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण



डीएम ने प्रशिक्षु चकबंदीकर्ता गण को प्रमाण पत्र वितरित किया

आजमगढ़ 15 फरवरी-- चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद आजमगढ़ में नव प्रोन्नत चकबंदीकर्तागण का दिनांक 11 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आजमगढ़ व मिर्जापुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों के कुल 107 चकबंदीकर्ता गण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा समापन पर प्रशिक्षु चकबंदीकर्ता गण को आज प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। दिनांक 16 फरवरी 2025 को जजी मैदान आजमगढ़ में सर्वे कार्य, पड़ताल का फील्ड ट्रेनिंग प्रशिक्षुओं को दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य की क्या शुभकामनाएं दी एवं कहा कि आप जहां भी कार्य करें, पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ आम जन की समस्याओं का निस्तारण करें।
नवप्रोन्नत चकबंदी कर्ताओं को विभागीय अधिकारी चिथरू राम सहायक आयताकरण अधिकारी, राजेश कुमार चकबंदी अधिकारी, अशोक कुमार त्रिपाठी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मिर्जापुर, अजय कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी, ज्ञानचंद यादव सहायक चकबंदी अधिकारी, प्रताप बहादुर, राधेश्याम वर्मा सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आजमगढ़ एलजी अहिरवार एवं राम प्रवेश प्रसाद सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश बहादुर सिंह चकबंदी अधिकारी आजमगढ़ को सहयोगार्थ श्री बलिराम तिवारी, शेषनाथ, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदीप दुबे, अज्जू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment