थाना मुबारकपुर में लावारिस 45 वाहनों की हुई नीलामी
थाना बरदह में कुल 32 दोपहिया वाहन नीलाम हुए
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनो वाहन निस्तारण आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 19.2.2025 को दो थानों में स्थानीय पर लावारिस में दाखिल वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया की कार्यवाही की गयी। जिसमे नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक व अन्य कर्मी उपस्थित रहे। थाना मुबारकपुर में कुल 33 दोपहिया वाहन,06 तीन पहिया वाहन व 06 चार पहिया वाहन व अनुपयुक्त / जर्जर 38 लकड़ी के बोटो का आर0टी0ओ0 व वन विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य 428,829.05 रु0 था जिसमे कुल 16 आवेदकगण द्वारा निलामी मे भाग लिया गया जिसमे खुली बोली मे अलग – अलग सर्वाधिक बोली कृष्णा पुत्र सुबाष वर्मा निवासी ग्राम हाफिजपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा व शनी गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता नि0 धर्मशाला बाईपास थाना रार्बटगंज जनपद सोनभद्र सर्वाधिक बोली कुल 435,500 रु0 की बोली गयी । उपरोक्त वाहनो/लकड़ी के बोटो की सर्वाधिक बोली बोलने वाले को 07 दिवस के अन्दर शेष धनराशि जमाकर वाहन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया । वहीं थाना बरदह मे लावारिस में दाखिल वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया की कार्यवाही की गयी जिसमे नायब तहसीलदार , तहसील मार्टिनगंज जनपद आजमगढ़ , थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे । नीलामी में कुल 32 दोपहिया वाहनो का मूल्य आर0टी0ओ0 द्वारा 1,60,400/- रु0 निर्धारित किया गया था। जिसमें कुल 12 आवेदकगण द्वारा निलामी मे भाग लिया गया। कुल वाहनो की निलामी 2,96,400/- रु0 में हुई है। जिसमें खुली बोली मे अलग-अलग सर्वाधिक बोली अभिनव तिवारी द्वारा 104700 रुपये की बोली गयी ।
Blogger Comment
Facebook Comment