.

आजमगढ़: कमिश्नर ऑफिस के बाहर फरियादी संग दबंगों ने की मारपीट,तहसीलदार पर आरोप


ओम प्रकाश

तहसीलदार समेत 9 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज

रिश्वत मांगने की शिकायत करने गया था फरियादी

आजमगढ़: जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में ग्राम खरसहन खुर्द के निवासी ओम प्रकाश को मुख्यालय पर कमिश्नर से रिश्वत लेने की शिकायत करना भारी पड़ गया। जब वह मंडलायुक्त के पास जमीन विवाद की शिकायत कर घर की तरफ निकले तो मंडलायुक्त कार्यालय गेट के पास गोलबंद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर मोबाइल छीन ली। पीड़ित का आरोप है कि यह घटना मार्टिनगंज के तहसीलदार द्वारा कराया गया। प्रार्थी की तहरीर पर पुलिस ने तहसीलदार राजू कुमार समेत 9 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में डीएम ने तहसीलदार पर कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु बोर्ड को संस्तुति भेजी। बताया कि जमीनी विवाद को लेकर तहसीलदार के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी, जहां जांच में तहसीलदार दोषी पाये गये। बता दें की आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में ग्राम खरसहन खुर्द के निवासी ओम प्रकाश यादव जो एक दिन पूर्व जमीन विवाद के सम्बन्ध में मंडलायुक्त आजमगढ़ से मिलने गये, जब प्रार्थी आयुक्त से मिलकर अपने घर जाने के लिए कार्यालय गेट के पास पहुंच ही थे। प्रार्थी का आरोप है कि तहसीलदार मार्टीनगंज राजू कुमार ने जान से मारने के लिए बदमाशों को भेजा। जिसमें अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव, दीपक यादव उर्फ कोको, चंचल यादव, प्रवीण यादव, पंकज यादव, प्रमोद यादव, दिनेश यादव व अप्पू यादव समेत कई लोग गोलबन्द होकर उसे गालिया देते हुए लात घूसों से मारा और उसे अपनी गाड़ी में लादकर ले जाना चाहे लेकिन चिल्लाने पर आस-पास के लोग बचाए। जाते समय अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव ने अपनी रिवाल्वर निकालकर बोला की तहसीलदार से समझौता कर लो नहीं तो जिन्दा नहीं छोड़ेगे, तथा वहीं प्रार्थी की मोबाईल भी छीन ली गई। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि जमीन बंटवारे का आदेश के अनुपालन में मार्टिनगंज तहसीलदार को टीम गठित कर निस्तारण में कब्जा करना था, आरोप है कि इसके निस्तारण हेतु तहसीलदार द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई। जिसमें प्रार्थी ने किसी तरह 15 हजार दे भी दिया, तहसीलदार द्वारा और रुपए की मांग की जा रही थी। पैसे देने में असमर्थ वादी तहसीलदार से लगातार गुजारिश करते हुए कई महीने कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन नहीं सुनी गई। तब वह हार कर इस मामले को लेकर कमिश्नर के पास गया तो तहसीलदार को यह बात नागवार लगा। प्रार्थी का आरोप है कि तहसीलदार ने उसे जान से मारने के लिए गुंडो को भेजा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमिश्नर आवास के बाहर एक व्यक्ति को धक्का मुक्की करते हुए धमकाया गया। मामले में सिधारी थाने पर 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, गिरफ्तारी के लिए निर्देशित दिये गये हैं। जिसमें एक मुख्य आरोपी अनिल यादव उर्फ अप्पू जिस पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment