.

आजमगढ़: राजनीतिक आन्दोलन के द्वारा खुद को लोहिया और राजनारायण से जोड़ा...




प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी चिन्तक विजय बहादुर राय

आजमगढ़: प्रसिद्ध समाजवादी चिन्तक विजय बहादुर राय को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया गया। कचहरी स्थित तमसा प्रेस क्लब में उनकी याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। यह सभा पत्रकारों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और उनके परिवारीजन के द्वारा आयोजित किया गया। इसमें अध्यक्षीय वक्तव्य के बतौर किसान नेता और वामपंथी चिंतक जयप्रकाश नारायण ने कहा कि विजय बहादुर राय ऐसे सोशलिस्ट थे, जो निरन्तर परिवर्तन की शक्तियों के साथ एकताबद्ध रहे। वे सोशलिस्ट सीमाओं को तोड़ते हैं और नये राजनीतिक विकल्पों की तरफ उम्मीद से देखते थे। उन्होंने कहा, कि एक जमींदार परिवार से निकलकर नये सामाजिक निर्माण के लिए चल रहे राजनीतिक आन्दोलन के द्वारा विजय बहादुर राय ने खुद को लोहिया और राजनारायण से जोड़ा। वे सड़क की राजनीति से अंत तक जुड़े रहे। जयप्रकाश नारायण ने उनके साथ अपने निजी और राजनीतिक सम्बन्धों को भी साझा किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए डा. विनय कुमार सिंह यादव ने उनको याद करते हुए कहा, कि विजय बहादुर राय का नयी पीढ़ी से भी उतना ही जीवंत सम्बन्ध था, जितना अपनी पीढ़ी के साथ। उन्होंने याद करते हुए कहा कि आज़मगढ़ फिल्म फेस्टिवल से उनके साथ रिश्ता बना और कब वह पित्रवत सम्बन्ध में बदल गया पता ही नहीं चला, उनका व्यक्तित्व ऐसा था। वामपंथी नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि विजय बहादुर राय हमेशा साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ मुखर रहे और लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों के लिए हमेशा खड़े रहे। संस्कृतिकर्मी दुर्गा सिंह ने कहा कि विजय बहादुर राय ने अपना ईमान और आलोचनात्मक विवेक जीवित रखा। इसीलिए वे सत्ता की हर जनविरोधी नीति के खिलाफ मुखर रहते थे। इस स्मृति सभा में बोलते हुए सुमन कुमार सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा कि बचपन से उनके साथ रहने का, बैठने का अवसर मिला। वे अपने से छोटे लोगों के साथ भी सहज संवाद रखते थे। इस आयोजन में नन्दलाल यादव, जुल्फिकार बेग, राविन्द्रनाथ राय समेत कई लोगों ने उन्हें याद किया। इस अवसर पर आनन्द उपाध्याय, बाबर अशफाक खान, कल्पनाथ यादव, अनिल राय, सुधीर राप, सुभाष सिंह यमुना प्रजापति, विनोद सिंह, हरिश्चन्द्र यादव, पतिराम यादव, बुझारत यादव समेत कई वामपंथी, समाजवादी नेता, पत्रकार और उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव ' देवव्रत' रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment