23 दिसंबर को गंभीरपुर थाना परिसर में पागल सियार ने काटा था, वाराणसी में हुई मौत
गंभीरपुर थाना परिसर में पागल सियार के हमले से घायल होमगार्ड की मंगलवार की शाम को वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, उसके बाद परिजन शव लेकर घर आए। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना परिसर में 23 दिसंबर की रात्रि लगभग 9:00 बजे एक पागल सियार के हमले में कांस्टेबल अजीत पटेल व थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव निवासी होमगार्ड चंद्र बदन चौहान पुत्र दिल्लू चौहान घायल हो गए थे। कांस्टेबल और होमगार्ड को बचाने में वहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को सियार को मारना पड़ गया था। वहीं चंद्र बदन चौहान 54 वर्ष पुत्र दिल्लू चौहान की बीएचयू मे इलाज के दौरान 23 दिन बाद मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के चार पुत्र व तीन पुत्री हैं। जिसमें दो पुत्रों की शादी हो चुकी है। पत्नी लालती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था। इस सम्बंध में मृतक के पुत्र बलिराम चौहान ने गंभीरपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment