जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज खालिसपुर गांव पहुंचा शव
आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज खालिसपुर गांव के रहने वाले दयाशंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय विक्रमा सिंह उम्र 67 वर्ष 28 जनवरी को महाकुंभ स्नान करने अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे । कुंभ के स्थान में जो भगदड़ हुई उसमें भगदड़ के समय पत्नी प्रमिला और पति दयाशंकर सिंह का साथ छूट गया। पत्नी प्रमिला पति दया शंकर सिंह को रोती बिलखती खोजती रहीं तथा बार-बार अनाउंस कराती रही लेकिन कहीं पर भी दयाशंकर सिंह का पता नहीं लगा। प्रमिला का कहना था कि मेला प्रशाशन से मदद नहीं मिल पा रही थी किसी तरह आम लोगों के सहारे मुझे पता लगा कि मेरे पति अब इस दुनिया में नहीं है भगदड़ में उनकी भी जान चली गई । देर शाम इसकी खबर घर पर आई यहां से कई लोग इलाहाबाद गए लेकिन रोड जाम होने के चलते पहुंचने में विलंब हुआ आज 31 जनवरी सुबह के 5:00 बजे के आसपास मृतक दयाशंकर सिंह का शव जैसे ही घर पर लाया गया क्षेत्र के लोगों का तांता लग गया। मृत दयाशंकर सिंह के तीन पुत्र श्री भगवान सिंह, अजय सिंह तथा राम आसरे सिंह तथा दो बेटियां प्रियंका सिंह, रंभा सिंह हैं सभी लोग अपनी रोजी-रोटी किसी तरह से चला ले रहे हैं। सुबह शव आने पर परिवार में कोहराम सा मच गया। आज देर शाम उनका अंतिम दाह संस्कार ऋषि दुर्वासा धाम पर किया गया। इस अवसर पर वहां पर लेदौरा महा प्रधान हरिकेश यादव, मोनू चौबे, अभिषेक सिंह, विनोद सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment