सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें - संभागीय परिवहन अधिकारी
आज़मगढ़: नगर के एटलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह संपन्न हुआ। पिछले 1 माह से नुक्कड़ नाटको, पोस्टरों व स्लोगन के विभिन्न स्तरों पर यह कार्यक्रम मनाया गया। शुक्रवार को समापन समारोह को संबोधित करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ डॉक्टर आर एन चौधरी ने बढ़ते हुए सड़क दुर्घटना के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का सदैव पालन करना चाहिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए । इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अतुल यादव , संभागीय परिवर्तन अधिकारी राजपूत , ए आरआई पवन सोनकर ,विद्यालय प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य ने सभी आंगतुकों का आभार ज्ञापित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment