अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नेशनल हाईवे 233 पर हुआ हादसा
पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में लिया
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नेशनल हाईवे 233 पर गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक बुजुर्ग को आजमगढ़ मुख्यालय की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग वही घायल होकर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल पुत्र बागेश्वरी उम्र लगभग 65 वर्ष जो कि प्रत्येक दिन की भांति दूध बेचकर बाजार से घर वापस जा रहा था कि घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही नेशनल हाईवे पर एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई । मृतक घर पर रहकर खेती किसानी करता था। मृतक के पास एक ही लड़का है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही कार समेत चालक को हिरासत में लिया गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि आज सुबह बाबूलाल यादव दूध बेचकर अपने घर जा रहे थे कि सड़क पार करते समय एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक के भाई श्यामलाल ने बताया कि रोज की तरह दूध बेच कर घर आ रहे थे कि सड़क पार करते समय दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment