आजमगढ़: जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब देर रात्रि बाइक पर सवार युवक ढाबे पर पार्टी करके लौट रहे थे। पार्टी कर लौट रहे युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की सूचना परिजनों को भी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को भी आजमगढ़ जिले में घना कोहरा छाया था। इसी दौरान गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव के निवासी आशीष 24 पुत्र जियालाल और रविन्द्र नाथ 36 पुत्र वनवासी अपने साथियों के साथ बिंद्रा बाजार के ढाबे पर देर रात पार्टी करने आए थे। पार्टी करके जैसे ही यह सभी लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे थे इसी दौरान मुस्तफाबाद के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साथियों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment