जन्म शताब्दी वर्ष पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के विचारों व नीतियों पर गोष्ठी आयोजित हुई
आजमगढ़: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा, आजमगढ़ में प्रबंधक डॉ नितिन कुमार सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान के उपरांत प्रबंधक द्वारा राष्ट्र हित में समुचित योगदान के लिए संबोधन कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष' के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम एवं समारोहों की श्रृंखला में भारत रत्न अटल जी के सुशासन से संबंधित विचारों एवम् नीतियों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शिवाकांत पांडे द्वारा मंगलाचरण पाठ से किया गया। विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. आनंद कुमार सिंह द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संजय कुमार पटेल, सहायक प्राध्यापक, समाज शास्त्र विभाग, ने अटल जी के द्वारा प्रधानमंत्री के रुप में उनके कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सुशासन के रूप में उनके कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। डॉ मनमोहन विश्वकर्मा द्वारा अटल जी की विदेश नीतियों पर उनकी भविष्योन्मुखी सोच को समुचित रूप से दर्शाने का प्रयास किया गया। अंत में डॉ. युवराज सिंह, अध्यक्ष, हिंदी विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पुरंजय सिंह चंदेल कार्यवाहक प्राचार्य महोदय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. चंदन कुमार जी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संयोजन डॉ. जयराम यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट, रोवर्स, रेंजर्स, एनएसएस छात्रों एवम् प्राध्यापकों में डॉ. निखिल कुमार सिंह, डॉ. रूपेश तिवारी, डॉ. राजेश विश्वकर्मा, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. विनीत तिवारी, डॉ. पंकज मौर्य, डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. अरुण कुमार यादव, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. प्रमोद वर्मा, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. संजना, श्रीमती अनीता सोनी, श्री शत्रुघ्न सिंह, श्री बृजेश कुमार, श्री निकेत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment