सुबह से ही बॉर्डर के इलाकों का निरीक्षण कर रहे पुलिस अधिकारी
आजमगढ़: प्रयागराज कुंभ में हुई घटना के बाद प्रयागराज में और अधिक भीड़ न होने पर इसको लेकर आजमगढ़ जिले से प्रयागराज को लगने वाली सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। आजमगढ़ जिले से प्रयागराज जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया गया है। सिर्फ आपातकालीन सेवाओं वाली गाड़ियों और मरीजों की गाड़ियों को ही प्रयागराज जाने की इजाजत दी जा रही है। जिले के एसपी हेमराज मीणा एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित बॉर्डर के इलाकों के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोक रहे हैं। लगातार की जा रही इस मॉनिटरिंग का मुख्य मकसद है कि प्रयागराज में भीड़ न बढ़ने पाए। जिले में बॉर्डर के इलाकों से गाड़ियों के प्रयागराज जाने को लेकर जिले के एसपी हेमराज मीणा और एसपी ग्रामीण चिराग जैन सुबह से ही बॉर्डर वाले थाना क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज जाने वाली सभी गाड़ियों को पूरी तरह से रोक दिया गया है। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि आपातकालीन सेवाओं और इमरजेंसी सेवाओं के अधिक किसी को भी प्रयागराज जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बताते चले कि मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर प्रयागराज में हुई भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने की सूचना के बाद शासन के निर्देश पर बॉर्डर वाले जिले के सभी पुलिस कप्तानों को अपने-अपने इलाकों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment