.

.
.

आजमगढ़ : एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए सपा विधायक रमाकांत यादव


जहरीली शराब कांड और गैंगस्टर एक्ट में दर्ज कराया बयान

बोले, आजम खान व सोलंकी की तरह मुझे भी फर्जी मुकदमे में फसाया 

आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को बृहस्पतिवार की सुबह फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए आजमगढ़ जनपद लाया गया। रमाकांत यादव एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, जहां जहरीली शराब कांड मामले में अपना बयान दर्ज कराया। वहीं, गैंगस्टर कोर्ट में भी रमाकांत यादव की पेशी हुई। कोर्ट से निकलते ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है। साथ ही जेल में न तो दवा दी जाती है और न ही ठीक से खाना-पीना दिया जाता है।
एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई। उनके खिलाफ माहुल में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में मुकदमा दर्ज है। रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद गैंगस्टर कोर्ट मेंं उनकी पेशी हुई। पेशी से लौटते समय मीडिया से पूछते ही उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा हमारे ऊपर, आजम खां और सोलंकी पर सपा के लोगों पर। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जेल में दवा नहीं मिलती है। खाना-पीना भी ठीक नहीं मिलता। आज आदेश हो जाएगा तो मिलने लगेगा। उनके इतना बोलते ही पुलिस ने मीडिया कर्मियों को हटाना शुरू कर दिया।
वहीं इस मामले में रमाकांत यादव के अधिवक्ता विजय बहादुर यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने इंटर स्टेट गैंग 42 बना रखा है उसी के तहत गैंगस्टर कोर्ट में रमाकांत यादव की पेशी थी। आज से उन पर गैंगस्टर एक्ट लागू हो गया है और आगे इसमें मुकदमा चलेगा। अधिवक्ता ने बताया कि रमाकांत यादव ने मांग किया कि उनके दांत में तकलीफ है उनको निजी डॉक्टर से दिखाने के लिए अनुमति दी जाए। दांत दिखाने के लिए जेल प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है कहीं ना कहीं जो पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलए को सुविधाएं मिलनी चाहिए उससे शासन रमाकांत यादव को वंचित कर रहा है। शासन की कौन सी मंशा है इस पर कुछ मैं तो नहीं कर सकता लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। बताया कि दवा के लिए न्यायाधीश महोदय ने कहा कि इसका इंतजाम हम कराते हैं और भी जो रिक्वायरमेंट है उसको भी हम देखते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment