.

.
.

आजमगढ़: कैफ़ी आज़मी ट्रॉफी आंवक के दूसरे दिन आसीम क्लब आँवक ने मारी बाजी


प्रतियोगिता का फाइनल मैच 12 जनवरी को होगा

आजमगढ़: कैफी आजमी ट्रॉफी आँवक क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आवक में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया मैच में क्वार्टर फाइनल आजमगढ़ टाइल्स क्लब जमुड़ी व आसीम क्लब आँवक के बीच खेला गया आसीम क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया ,फील्ड में पहले बल्लेबाजी करती हुई आजमगढ़ टाइल्स क्लब जमुड़ी की टीम ने 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये, जिसमें अमित 34 ,फहद 20, अतुल 18, राफे 6 ,गिल प्रधान 15, विशाल 12 ,साहिल 6 ,टीपू 0 रन बनाए जवाब में उतरी असीम क्लब आँवक की टीम ने 7 ओवर 3 बल पर 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली जिसमें शिवा ने 25 बाल पर सर्वाधिक 72 रन बनाए । शिवा ने एक ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट हासिल किये अंपायर अल्तमश व रेयाज ने मैन ऑफ द मैच शिवा को घोषित किया। कॉमेंटेटर के रूप में अफगन व शाहिद रहे। कैफी आदमी ट्रॉफी आवक मैच के आयोजक प्रधान जाहिद खान ने बताया कि मैच में प्रतिदिन चार टीम में खेल रही हैं और उसी दिन क्वार्टर फाइनल की टीमें भी खेल रही हैं, फाइनल मैच 12 जनवरी को होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment