.

आजमगढ़: शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा


उत्तराखंड की तर्ज पर सहायक अध्यापक पद पर नियमित करने की मांग किया


आजमगढ़ : सोमवार को शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनकी मांग है कि उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश में भी सेवा नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियमित किया जाए।
आजमगढ़ में शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का रुख किया। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि वे पिछले 24 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में संतोषजनक शिक्षण कार्य कर रहे हैं और बीटीसी, टीईटी, सीटेट जैसी सभी आवश्यक योग्यताएं पूरी करते हैं।
मीडिया से बातचीत में जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में 2019 में एक सेवा नियमावली बनाकर वहां के शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में नियमित किया गया। जबकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों ही भारत के राज्य हैं। ऐसे में समानता के अधिकार के तहत हमें भी यह हक मिलना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि यदि हमारी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो शिक्षामित्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। लेकिन हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी समस्याओं को समझेगी और समाधान करेगी।
शिक्षामित्रों ने कहा कि सेवा नियमावली न होने के कारण उनका भविष्य अधर में है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर शीघ्र निर्णय लें और शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में नियमित करें।
जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि शिक्षामित्र अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभा रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मांग पर क्या कदम उठाती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment