अवैध असलहा बनाने व बेचने का काम करता था प्रमोद विश्वकर्मा
रौनापार थाना पुलिस और यूपी एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने गुजरात से दबोचा
आजमगढ़: अवैध असलहों का काला कारोबार करने वाला 22.03.2018 से फरार रहा इनामी अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र मोती विश्वकर्मा निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिनांक 22.03.2018 को तत्कालीन निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना रौनापार आजमगढ़ के द्वारा ग्राम देवारा करीमगंज मे अभियुक्तगण प्रमोद पुत्र मोती विश्वकर्मा साकिन मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने 07 साथियो के साथ अवैध असलहा बनाते हुए मौके से 04 अभियुक्त गिरफ्तार हुए व 02 अभियुक्त न्यायालय हाजिर हुए व अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र मोती विश्वकर्मा निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ मौके से फरार हो गया अभियुक्तो के कब्जे से 10 देशी तंमचा 04 अर्धनिर्मित तमंचा व असलहा बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद हुई थी। तभी से पुलिस प्रमोद की तलाश में जुटी थी। पहले एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था और हाल ही में डीआईजी ने 50 हजार का पुरस्कार घोषित किया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आजमगढ़, क्षेत्राधिकारी सगड़ी व यू0पी0 एसटीएफ लखनऊ यूनिट के द्वारा दिनांक 11.01.2025 को 50 हजार रूपयें के इनामिया अपराधी प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र मोती विश्वकर्मा निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष को मकान नम्बर 32 सूर्यांश रेजिडेन्सी के पास हलधरू रोड बगुमरा थाना पलसाना सूरत गुजरात से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 72 घण्टे का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर थाने पर ला कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment