.

आजमगढ़: क्षत्रिय वंशज मिलनसार भोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन



राजपूत सेवा संगठन के तत्वाधान में हुआ आयोजन,पूरे पूर्वांचल से क्षत्रिय वंशज उपस्थित रहे


आजमगढ़: राजपूत सेवा संगठन के तत्वाधान में क्षत्रिय वंशज मिलनसार भोज कार्यक्रम का आयोजन सिंहासनी वाटिका बेलइसा में किया गया जिसका उद्देश्य अपने सभी रक्त बंधुओं को संगठित और एकत्रित करने व क्षत्रिय वंशज के राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के विषय पर चर्चा व मंथन किया गया। जिसमें पूरे पूर्वांचल से क्षत्रिय वंशज उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह सिंहासनी वाटिका ने किया । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि अब हमें किसी की चापलूसी करने की जरूरत नहीं है हमारा समाज हमेशा से समाज और देश को दिशा देने का कार्य किया है। बस हमें अपने मान सम्मान और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लोग ले रहे थे तो दूसरी तरफ सभी क्षत्रिय वंशजों ने खिचड़ी भोज का भी लुफ्त उठाया कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया इस कार्यक्रम में राहुल सिंह, शैलेंद्र सिंह, निगम सिंह ,बलवंत सिंह, अलंकार सिंह, राहुल सिंह, सत्य सिंह, उमेश सिंह, पूनम सिंह, अरुणिमा सिंह, सतीश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, वंश बहादुर सिंह, अजीत सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामजी सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह, नारायण सिंह, देवनाथ सिंह, वर्षम सिंह, चंदन सिंह ,नीरज सिंह, आलोक सिंह, अभिनेत सिंह, जीत नारायण सिंह, पवन सिंह, शशि प्रकाश सिंह मुन्ना, जितेन नारायण सिंह, शैलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। पूरे पूर्वांचल से लगभग 1001 क्षत्रिय वंशजों ने इस कार्यक्रम में अपना सहभागिता दर्ज कराई ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment