.

आजमगढ़:श्रद्धालुओं से भरी पिकप ट्रेलर से टकराई, एक की मौत, एक गंभीर


महाकुंभ से नहा कर वापस जा रहे थे गोरखपुर के श्रद्धालु ,बुढ़नपुर में हुई दुर्घटना

आजमगढ़ : जिले के बुढ़नपुर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में महाकुंभ नहा कर लौट रहे अधेड़ की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। बता दें कि गोरखपुर के सहजनवा थाना के हरदी गांव निवासी कोमल पासवान 55 वर्ष समेत 17 लोग आजमगढ़ से होते हुए प्रयागराज महाकुंभ में गए थे। गुरुवार को सुबह नहा के सभी लोग एक ही पिकअप वाहन से वापस लौट रहे थे जैसे ही पिकअप बुढनपुर के पास पहुंचा तभी खड़े ट्रेलर में पिकअप वाहन टकरा गया। कमल पासवान के सिर में लोहे से गंभीर चोट लगी उन्हें स्थानीय रानीपुर सीएससी पर ले जाया गया जहां से तुरंत रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर को भर्ती कराया गया। वही अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोट लगी थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment