.

आजमगढ़ निवासी इंजीनियर के घर पर चस्पा हुई कुर्की की नोटिस


भ्रष्टाचार के आरोपी फरार जूनियर इंजीनियर के घर धमकी मिर्जापुर की एंटी करप्शन टीम

आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले राजकुमार रंजन के विरुद्ध वाराणसी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। आरोपी राजकुमार रंजन पर वर्ष 2020 में मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कछुआ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और इस मामले की जांच मिर्जापुर की एंटी करप्शन टीम कर रही है। आरोपी जूनियर इंजीनियर जौनपुर जिले के बदलापुर में तैनात है। आरोपी लगातार फरार चल रहा है। ऐसे में वाराणसी की विशेष अदालत में आरोपी जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है। यदि आरोपी जूनियर इंजीनियर 27 जनवरी तक कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज के फुलवरिया स्थित मकान को कुर्क कर लिया जाएगा। बिलरियागंज के फुलवरिया पहुंची मिर्जापुर की भ्रष्टाचार निवारण टीम के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, सब इंस्पेक्टर अक्षय दीप सिंह और अन्य ने आरोपी राजकुमार रंजन के घर के बाहर डुगडुगी पिटवाई। एंटी करप्शन की टीम ने डुगडुगी में इस बात को भी बताया कि यदि आरोपी राजकुमार रंजन 27 जनवरी 2025 तक कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो आरोपी के घर को कुर्क कर लिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment