शीतलहर को देखते हुए डीएम ने बढ़ाया स्कूलों में शीतकालीन अवकाश
आजमगढ़: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शीतलहर को देखते हुए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के शीतकालीन अवकाश को और बढ़ाया है। ठंड व शीतलहर को देखते हुए कक्षा 08 तक के विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने निर्देश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त हिंदी व अंग्रेजी माध्यय के विद्यालयों को 18 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियाें को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएंगे। प्रधानाध्यापक व शिक्षक पूर्व की भांति विभागीय कार्रवाई संपादित कराएंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment