.

.
.

आजमगढ़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बता शव रख किया सड़क जाम


परिजन बोले, हत्या की घटना को ठंड से हुई मौत बता रही है रिपोर्ट

आजमगढ़: जिले के पवई थाना क्षेत्र में परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बताकर पुनः पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर सड़क पर शव रख कर पवई - कलान मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है। कि पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर युवक की हत्या की गई थी जबकि रिपोर्ट में ठंड लगने से मौत की पुष्टि हुई है।
पवई थाना क्षेत्र के ग़ालिबपुर में एक युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए शव को सड़क पर रख पवई कलान मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस न्याय नहीं देगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
युवक की मौत सोमवार को हुई थी। परिजनों ने पट्टीदारों द्वारा मारपीट पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मंगलवार की देर शाम जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें ठंड लगने से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई। पवई थाना क्षेत्र के ग़ालिबपुर गांव निवासी लालू (38) पुत्र सेसनू का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।
लालू की पत्नी ने बताया कि 2 दिन पूर्व पट्टीदारों से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पट्टीदारों ने लालू को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात को लेकर पट्टीदारों ने फिर सोमवार की रात 12 लालू के साथ मारपीट की। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। इसके बाद घर के सामने लालू का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लालू की पत्नी को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में ठंड से मौत होने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लालू की पत्नी फर्जी बता रही है। लगातार 2 घंटे तक परिजन शव रख कर सड़क पर ही बैठे रहे।
इसके बाद उप जिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व पुलिस द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर व पुनः पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। शव को दोबारा पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment